Skip to main content

Translate

ज्योतिष और स्त्रियों के कुछ महत्त्वपूर्ण योग | Astrology and Females

ज्योतिष और स्त्रियों के कुछ महत्त्वपूर्ण योग | Astrology and Females, महिलाओं से सम्बंधित कुछ महत्त्वपूर्ण योग, कुंडली के विभिन्न योग, विधवा योग, तलाक योग, पति से सम्बंधित कुछ योग, सुख योग, दुखी जीवन योग, बंध्यापन के योग, संतति योग.

स्त्री का पुरुष के जीवन में बहुत ही मुख्य स्थान है, इसी कारण ज्योतिष में स्त्री वर्ग पर भी पर्याप्त विचार किया जाता है।
जहां तक पुरुष और नारी के सहज सनातन संबंधों का प्रश्न है, ज्योतिष उन्हें अभिन्न अंग मानकर विचार करता है. कुंडली का सातवा स्थान एक दुसरे का सूचक है अर्थान स्त्री और पुरुष ;के कुंडली में सातवाँ स्थान एक दुसरे का प्रतिनिधित्व करता है।
best tips by astrologer for females
 Astrology and Females

आइये यहाँ हम स्त्री की कुंडली में स्थित ग्रहों को थोडा समझने का प्रयास करे -

  1. लग्न और चन्द्रमा , मेष , मिथुन , सिंह तुला धनु, कुम्भ, राशियों में स्थित हो तो स्त्री में पुरुषोचित गुण जैसे बलिष्ट देह, मुछों की रेखा, क्रूरता, कठोर स्व, आदि होते हैं. चरित्र की दृष्टि से इनकी प्रशंसा नहीं की जा सकती है . क्रोध और अहंकार भी इनके प्रकृति में होता है।
  2. लग्न और चन्द्रमा के सम राशियों में जैसे वृषभ, कर्क, कण, वृश्चिक, मकर, मीन में हो तो स्त्रियोंचित गुण पर्याप्त मात्रा में होते है . अच्छी देह, लज्जा, पति के प्रति निष्ठा , कुल मर्यादा के प्रति आस्था, आदि प्रकृति में रहते है।
  3. स्त्री के कुंडली में सातवे स्थान में शनि हो और उस पर पाप ग्रहों की दृष्टि हो तो उसका विवाह नहीं होता।
  4. सप्तम स्थान का स्वामी शनि के साथ इस्थित हो या शनि से देखा जा रहा हो तो बड़ी उम्र में विवाह होता है।
Females problems and solutions through astrology, Jyotish of India
Astrologer of India

विधवा योग :

  • जन्म कुंडली में सातवे स्थान में मंगल हो और उस पर पाप ग्रहों की दृष्टि हो तो विधवा योग बनता है . ऐसी लड़कियों का विवाह बड़ी उम्र में करने पर दोष कम हो जाता है .
  • आयु भाव में या चंद्रमा से सातवे स्थान में या आठवे स्थान में कई पाप ग्रह हो तो विधवा योग होता है।
  • 8 या 12 स्थान में मेष या वृश्चिक राशि हो और उसमे पाप ग्रह के साथ रहू हो तो विधवा योग होता है।
  • लग्न और सातवे स्थान में पाप गृह होने से भी विधवा योग बनता है।
  • चन्द्रमा से सातवे , आठवे, और बारहवे स्थान में शनि , मंगल हो और उन्पर भी पाप ग्रहों की दृष्टि हो तो विधवा योग अबंता है।
  • क्षीण या नीच का चन्द्र 6 या 8 स्थान में हो तो भी विधवा योग बनता है
  • 6 और 8 स्थान का स्वामी एक दुसरे के स्थान में हो और उन पर पाप ग्रहों की दिष्टि हो तो विधवा योग बनता है।
  • सप्तम कस्वामी अष्टम में और अष्टम का स्वामी सप्तम में हो और इनमे से किसी को पाप ग्रह देख रहा हो तो विधवा योग बनता है।
उपाय : इस प्रकार के दोषों को दूर करने के लिए घाट विवाह का प्रावधान है, साथ ही अगर सिद्ध कवच धारण किया जाए तो काफी लाभ होता है। पत्रिका की बारीकी से जांच करवाके सिद्ध नाग धारण करना भी लाभ देगा।

तलाक योग :

  1. सूर्य का सातवे स्थान में होना तलाक की संभावनाए बनता है।
  2. सातवे स्थान में निर्बल ग्रहों के होने से और उनपर शुभ ग्रहों के होने से एक पति स्वर तलाक देने पर दूसरे विवाह के योग बनते है।
  3. सातवे स्थान में शुभ और पाप दोनों ग्रह होने से पुनर्विवाह के योग बनते है।
उपाय : इस प्रकार के दोषों को दूर करने के लिए ग्रह शान्ति प्रावधान है, साथ ही अगर सिद्ध कवच धारण किया जाए तो काफी लाभ होता है। पत्रिका की बारीकी से जांच करवाके सिद्ध नाग धारण करना भी लाभ देगा।
Astrology Online, Web astrologer, Best astrologer, astroshree
Jyotish Of India

पति से सम्बंधित कुछ योग :

  1. लग्न में अगर मेष , कर्क, तुला , मकर राशि हो तो पति परदेश में रहने वाला होता हो या घुमने फिरने वाला होता हो।
  2. सातवे स्थान में अगर बुध और शनि स्थित हो तो पति पुरुषत्वहीन हो सकता है ।
  3. सातवे स्थान खाली हो और उस पर किसी ग्रह की दृष्टि भी न हो तो पति नीच प्रकृति का हो सकता है।
उपाय :इस प्रकार के दोषों को दूर करने के लिए ग्रह शान्ति प्रावधान है, साथ ही अगर सिद्ध कवच धारण किया जाए तो काफी लाभ होता है। पत्रिका की बारीकी से जांच करवाके सिद्ध नाग धारण करना भी लाभ देगा।

सुख योग :

  1. बुध और शुक्र लग्न में हो तो कमनीय देह वाली , कला युक्त, बुध्हिमान और पति प्रिय होती है।
  2. लग्न में बुध और चन्द्र के होने से चतुर, गुणवान, सुखी और सौभाग्यवती होती है।
  3. लग्न में चन्द्र और शुक्र के होने से रूपवती , सुखी परन्तु ईर्ष्यालु होती है।
  4. केंद्र स्थान के बलवान होने पर या फिर चन्द्र,, गुरु और बुध इनमे से कोई 2 गृह के उच्च होने पर तथा लग्न, में वरिश, कर्क, कन्या, वृश्चिक, मकर, मीन, होतो समाज्पूज्य स्त्री होती है।
  5. सातवे स्थान में शुभ ग्रहों के होने से गुणवती, पति का स्नेह प्राप्त करने वाली और सौभाग्य शाली स्त्री होती है।

दुखी जीवन योग :

  • आठवे स्थान में सूर्य हो तो चिंतातुर रहने वाली स्त्री होगी।
  • राहू के आठवे स्थान में होने से कुलक्षना होती है।
  • लग्न और चन्द्र से दूसरे स्थान में पाप ग्रह हो तो पिता या कुल को दाग लगाती है।
  • सातवे स्थान में राहू का होना चारित्रिक दोष बनाता है।
नोट : किसी भी निष्कर्ष पर पहुचने से पहले विशेषज्ञ की राय जरूर लेना चाहिए।

बंध्यापन के योग :

  1. सूर्य और शनि के आठवे स्थान में होने से बंध्या होती है।
  2. आठवे स्थान में बुध के होने से एक बार संतान होकर बंद हो जाती है।
उपाय :इस प्रकार के दोषों को दूर करने के लिए ग्रह शान्ति प्रावधान है, साथ ही अगर सिद्ध कवच धारण किया जाए तो काफी लाभ होता है। पत्रिका की बारीकी से जांच करवाके सिद्ध नाग धारण करना भी लाभ देगा।

संतति योग :

  • सातवे स्थान में चन्द्र या बुध हो तो कन्याये अधिक होंगी।
  • सातवे स्थान में राहू हो तो अधिक से अधिक 2 पुत्रियाँ होंगी पुत्र होने में बढ़ा हो।
  • नवे स्थान में शुक्र होने से कन्या का योग बनता है।
  • सातवे स्थान में मंगल हो और उसपर शनि की दृष्टि हो अथवा सातवे स्थान में शनि , मंगल, एकत्र हो तो गर्भपात होता रहता है।
उपाय :इस प्रकार के दोषों को दूर करने के लिए ग्रह शान्ति प्रावधान है, साथ ही अगर सिद्ध कवच धारण किया जाए तो काफी लाभ होता है। पत्रिका की बारीकी से जांच करवाके सिद्ध नाग धारण करना भी लाभ देगा।

Read More On:
Good Heart and Power Yoga
Astrology and Crime Yoga
Astrology Yogas Related To Mind and Eyes

ज्योतिष और स्त्रियों के कुछ महत्त्वपूर्ण योग | Astrology and Females, महिलाओं से सम्बंधित कुछ महत्त्वपूर्ण योग, कुंडली के विभिन्न योग, विधवा योग, तलाक योग, पति से सम्बंधित कुछ योग, सुख योग, दुखी जीवन योग, बंध्यापन के योग, संतति योग

Comments

Best astrology services

NO

no You have got answer No. Now take decision as per your wish. Check Again

YES

yes You have got answer YES, Now you can take decision as per your wish. Check Again

Rukmani Ashtakam Lyrics and benefits with meaning

Rukmani ashtakam lyrics with meaning in English and hindi, benefits of reciting rukmini ashtak, best time of rukmini pooja. Rukmani Ashtakam: There is a wonderful prayer in which we appeal for the blessings of Mother Rukmini. Who is always engaged in serving lord krishna? This is very good for love seekers and those who are in search of deserving life partner.  What is the solution of love problems? what is the easy remedies to get deserving life partner? How to solve problems between husband and wife? Answer is Worship and recitation of rukmani ashtkam. There are many benefits of reciting Rukmini Ashtakam: Those who are not getting married, if they recite this after worshiping Mother Rukmini, then the obstacles in marriage will be destroyed. This is also a miraculous Ashtakam for those who want to marry their desired partner. The obstacles in love marriage are destroyed by the grace of Mother Rukmini. Even if there is a financial problem, worshiping Goddess Rukmini i...